Translations:Great White Brotherhood/2/hi
ग्रेट वाइट ब्रदरहुड के दिव्यगुरु, ईश्वर की अध्यक्षता में मानवता के उच्चतम उद्देश्यों की पूर्ती के लिए संगठित हुए हैं - ये प्रत्येक युग में, प्रत्येक सभ्यता और धर्म से हैं और लोगों को शिक्षा, कला एवं विज्ञान, ईश्वरीय सरकार के क्षेत्रों में रचनात्मक उपलब्धियों के लिए प्रेरित करते रहे हैं ताकि मनुष्य समृद्ध जीवन जी सकें। ब्रदरहुड में दिव्यगुरूओं के कुछ विशेष देहधारी चेले भी शामिल हैं। बुक ऑफ़ रेवेलशन (Book of Revelation) में ईसा मसीह ने श्वेत दुशाला वाले इन संतों का स्वर्गीय क्रम जॉन को बताया था।[1]
- ↑ Rev. 3:4, 5; 6:9–11; 7:9, 13, 14; 19:14.