Translations:Lucifer/22/hi
कई अन्य लोग जो लूसिफ़र का साथ देते हुए ईश्वर के विरुद्ध बड़े विद्रोह में शामिल थे उन पर भी मुकदमा चलाया गया था। लूसिफ़र का तो अंत हो गया परन्तु आज भी उनके अंश पृथ्वी पर विद्यमान हैं और स्त्री और उसके बालक (Manchild) के प्रति क्रोध से भरे हुए ये लोग आज भी सनत कुमार के प्रकाश के उत्तराधिकारियों के विरुद्ध युद्ध में लिप्त हैं।[1]महादेवदूत माईकल प्रतिदिन इन विरोधियों को बाँध कर अंतिम निर्णय (final judgment) लेकर जाते हैं जहां पर प्रत्येक व्यक्ति का उसके कर्मों के अनुसार न्याय किया जाता है। इस प्रक्रिया को ईसा मसीह के एक देवदूत ने मीन युग के अंतिम दिनों में जॉन द रेवेलेटर (John the Revelator) को दिव्य दर्शन द्वारा दिखाया था।
- ↑ देखिये Rev. १२