Translations:Sanat Kumara and Lady Master Venus/40/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 10:03, 2 January 2026 by RajKumari (talk | contribs) (Created page with "बौद्ध धर्म में दीपांकर , गौतम बुद्ध और भगवान मैत्रेय को "तीनों कालों — भूतकाल, वर्तमान और भविष्य — के बुद्ध" माना जाता है। इसका अर्थ यह है कि दीपांकर पुराने समय में विश्व स्वामी थे, गौत...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

बौद्ध धर्म में दीपांकर , गौतम बुद्ध और भगवान मैत्रेय को "तीनों कालों — भूतकाल, वर्तमान और भविष्य — के बुद्ध" माना जाता है। इसका अर्थ यह है कि दीपांकर पुराने समय में विश्व स्वामी थे, गौतम बुद्ध इस वक्त विश्व के स्वामी हैं और मैत्रेय आगेआने वाले समय में विश्व के स्वामी होंगे।