Translations:El Morya/31/hi
सर थॉमस (Sir Thomas) अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित थे तथा अपने सभी कार्यों को उत्साह से करते थे। जब वहां के राजा हैनरी को सिंहासन के उत्तराधिकारी के रूप में पुत्र की प्राप्ति नहीं हुई तो उन्होंने अपनी पत्नी कैथरीन जो ऐरोगोन (Aragon) की निवासी थी से सम्बन्ध विच्छेद कर लिया और ऐन बोलिन (Ann Boleyn) से विवाह का निश्चय किया, तब थॉमस मोर (Thomas More) ने राजा का साथ नहीं दिया। ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि पोप तलाक का समर्थन नहीं करते थे, तथा तलाक को गिरिजाघर की मान्यता प्राप्त नहीं थी।