Translations:Golden age/8/hi
आदर्श समाज के नियम उन ब्रह्मांडीय नियमों पर आधारित हैं जिसे इस विश्व के निर्माता (ईश्वर) ने मनुष्य के "आंतरिक भागों" में डाला है, उसके दिल में लिखा है, और अपने देवदूतों द्वारा सार्वभौमिक सत्य के अभिलेखागार में दर्ज करवाया है। इन्हें दिव्यगुरुओं के आकाशीय आश्रय स्थलों (Etheric retreats) में आज तक सुरक्षित रखा गया है।