Translations:Lucifer/1/hi
लूसिफ़र शब्द लैटिन (Latin) भाषा से लिया गया है और इसका अर्थ है "प्रकाश-वाहक"। उन्होंने अपने अच्छे कर्मों से महादेवदूत (archangel) का पद प्राप्त किया परन्तु फिर अत्यधिक घमंड, महत्वाकांक्षा और ईश्वर के पुत्रों (Sons of God), एलोहीम (Elohim) और शकीना [Shekinah (ईश्वर के प्रकाश)] से भी अधिक होने की इच्छा रखने के कारण पथभ्रष्ट हो स्वयं ईश्वर का ही प्रतिरोध किया। "भोर के पुत्र हे लूसिफ़र आप स्वर्ग समझ से कैसे दूर चले गए!"[1] (How art thou fallen from heaven, O Lucifer, son of the morning!)
- ↑ आईज़ेया १४:12.