Translations:Maha Chohan/19/hi

From TSL Encyclopedia

श्वेत-अग्नि के देवदूतों के समूह (जो श्रीलंका द्वीप में स्थित अल्फा और ओमेगा (Alpha and Omega) के आकाशीय आश्रय स्थल में शुद्ध श्वेत लौ (white-fire) की सेवा में सलंग्न हैं) इस कार्य में उनकी मदद करते हैं। ये देवदूत उस लौ से पवित्र अग्नि का मूलतत्त्व ग्रहण करके पृथ्वी के चार निचले शरीरों (four lower bodies) में प्राणवायु (Prana) शक्ति को बनाए रखते हैं।