Translations:Maha Chohan/2/hi
महा चौहान पृथ्वी लोक पर ईश्वरीय ऊर्जा के प्रतिनिधि हैं। जो इस पद को धारण करता है, वह इस गृह की सभी जीवन प्रणालियों तथा सृष्टि देव साम्राज्य (Elementals kingdom) के लिए पिता-माता भगवान (Father-Mother God|पिता-माता भगवान) और अल्फा और ओमेगा (Alpha and Omega) के ईश्वरीय प्रकाश को दर्शाता है। महा चौहान के आश्रय स्थल का नाम सुख का मंदिर (Temple of Comfort) है, यह श्रीलंका के आकाशीय स्तर पर है - यह स्थान ईश्वरीय ऊर्जा तथा सुख की लौ का आश्रय स्थल भी है।