Translations:Misqualification (of energy)/2/hi
गलत रूप से प्रयोग (misqualified) की गई ऊर्जाएँ लोगों और उनके ग्रह की आभा (aura) तथा इलेक्ट्रॉनिक बेल्ट (electronic belt) (मानव चेतना का अवचेतन ऊर्जा-भंडार, जहाँ कर्म और विचारों की छाप संचित रहती है) पर बोझ बनकर जमी हुई हैं, वे सीधे-सीधे शब्दों में रसायन विद्या (alchemy) के विकृतिकरण का परिणाम हैं। यह रसायन विद्या कोई साधारण विद्या नहीं, बल्कि ईश्वर की सर्व-रसायन विद्या (all-chemistry of God) है— यानी सृष्टि का विज्ञान (science of creation)।