Translations:Satan/11/hi

From TSL Encyclopedia

अब आप शैतान के बंधन, न्याय और दूसरी मृत्यु से अवगत हो जाइये। समझ लीजिये कि गॉड स्टार (वह स्थान जहाँ से ईश्वर न्याय करते हैं) के न्यायालय में मुकदमे के बाद ही दूसरी मृत्यु का समय तय होता है। हमने न केवल शैतान के प्रभाव के बारे में सुना, और उसकी गवाही दी है, बल्कि उसकी संतानों - जिन्हें शैतान कहा जाता है और जिन्होनें इस आकाशगंगा के कोने कोने में अपना अपना डेरा जमा रखा है - के प्रभाव के बारे में भी सुना है।