Translations:Satan/9/hi

From TSL Encyclopedia

अतः आपको यह ज्ञात होना चाहिए कि शैतान को उस न्यायालय में वापस भेज दिया गया जहाँ सनत कुमार और चौबीस वरिष्ठों ने उसका न्याय किया, जो अंतिम निर्णय था। अब स्वर्ग और पृथ्वी के सभी निवासी आनन्द से रहें क्योंकि शैतान की शक्ति अब बंधी हुई है, और उस का न्याय हो चुका है। अब वह पृथ्वी या किसी अन्य लोक के निवासियों के बीच जाकर उन्हें ईश्वर के विरुद्ध भड़कायेगा नहीं!