Translations:Great White Brotherhood/2/hi
ग्रेट वाइट ब्रदरहुड के दिव्यगुरु (ascended master), ईश्वर की अध्यक्षता में मानवता के उच्चतम उद्देश्यों की पूर्ती के लिए संगठित हुए हैं - ये प्रत्येक युग में, प्रत्येक सभ्यता और धर्म से हैं और लोगों को शिक्षा, कला एवं विज्ञान, ईश्वरीय सरकार (God-government) के क्षेत्रों में रचनात्मक उपलब्धियों के लिए प्रेरित करते रहे हैं ताकि मनुष्य समृद्ध जीवन जी सकें। ब्रदरहुड (Brotherhood) में दिव्यगुरूओं के कुछ विशेष देहधारी चेले (chela) भी शामिल हैं। बुक ऑफ़ रेवेलेशन (Book of Revelation) में ईसा मसीह (Jesus Christ) ने श्वेत वस्त्र वाले इन संतों के बारे में अपने शिष्य जॉन (John the Beloved) को बताया था।[1]
- ↑ Rev. 3:4, 5; 6:9–11; 7:9, 13, 14; 19:14.